झालावाड़ के पिड़ावा में 382 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया, एसडीएम ने जारी किया बुलडोजर एक्शन

Tuesday, Oct 14, 2025-08:43 PM (IST)

झालावाड़ जिले के पिड़ावा उपखण्ड क्षेत्र में चारागाह भूमि एवं सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है। एसडीएम की मुहिम के तहत बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। एसडीएम दिनेश कुमार मीणा का चारागाह भूमि एवं सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार एक्शन जारी है। हम आपको बता देते है कि ग्रामीण सेवा शिविर सिरपोई में आयोजित हुआ, उस शिविर में एसडीएम मीणा को ग्रामीणों द्वारा 382 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन पत्र दिया गया था, एसडीएम दिनेश कुमार मीणा  ने आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुए 7 दिन के भीतर सीमा ज्ञान करवाकर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था, उसी क्रम में एसडीएम दिनेश कुमार मीणा के आदेश में तहसीलदार अजहर बैग के निर्देशन से मंगलवार को राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत विभाग एवं पुलिस विभाग की मौजूदगी सुनेल तहसील क्षेत्र के गांव सिरपोई में 382 बीघा चारागाह की जमीन पर बने अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया है। चारागाह की जमीन को पूरी तरह से प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। एस डीएम ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण अब नहीं चलेगा।

एसडीएम बोला :-सरकारी जमीन पर अब अतिक्रमण नहीं चलेगा
एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि जिले में सार्वजनिक उपयोग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कि सभी चारागाह, खेल मैदान, तालाब और अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों की नियमित निगरानी की जाए। आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसडीएम की इस सख्ती से ग्रामीणों में यह संदेश गया है कि अब किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सरकारी भूमि की सुरक्षा में सहयोग करें। किसी भी अतिक्रमण की सूचना तत्काल दें। 

गठित टीम:- कानूनगो नवल किशोर, पटवारी दिनेश कुमार गुर्जर,देवीलाल नागर,प्रियंका सैनी,प्रशासक हेमंत कुमार मेहर, ग्राम विकास अधिकारी सुन्दर लाल जाट, पुलिस हैड कांस्टेबल  गौतम मय आधा दर्जन संतरी मौजूद रहे।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए