सहाय आई हॉस्पिटल एवं राजस्थान आप्थेल्मिक एसोसिएशन ने आयोजित की ‘आरोग्यम कांफ्रेंस’

Wednesday, Mar 05, 2025-03:29 PM (IST)

जयपुर | सहाय आई हॉस्पिटल एवं राजस्थान आप्थेल्मिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में निजी होटल में एक दिवसीय 'आरोग्यम कॉन्फ्रेंस' का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में नेत्र विज्ञान से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हुईं और विशेषज्ञों ने अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए।

चिकित्सकों ने साझा किए नवाचार और शोध
कार्यक्रम के दौरान सहाय आई हॉस्पिटल की वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मोनीषा सहाय, डॉ. सिद्धार्थ सहाय, डॉ. एस.एस. तंवर एवं अन्य अनुभवी चिकित्सकों ने अपने प्रस्तुतिकरण दिए। इन सत्रों में नेत्र रोगों के नवीनतम उपचार, आधुनिक सर्जिकल तकनीकों एवं नैदानिक प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई। नेत्र सहायकों के लिए यह एक ज्ञानवर्धक अवसर था, जहां उन्हें अत्याधुनिक तकनीकों और शोध से परिचित होने का मौका मिला।

नेत्र सहायक संगठन के हुए चुनाव
कॉन्फ्रेंस के पश्चात नेत्र सहायक संवर्ग संगठन के चुनाव संपन्न हुए, जिनका संचालन निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया। चुनाव में सुरेन्द्र कुमार गुप्ता को पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए धनराज गुप्ता, राजेश बैरवा एवं विमल मौर्य को शामिल किया और पूर्ण कार्यकारिणी की सूची शीघ्र जारी करने की घोषणा की।

नेत्र सहायकों की लंबित मांगों पर चर्चा
बैठक में नेत्र सहायक संवर्ग की विभिन्न लंबित मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन ने अपने सदस्यों के हितों की रक्षा एवं उनकी सुविधाओं में वृद्धि के लिए आगामी रणनीति बनाने पर जोर दिया। चर्चा के दौरान, नेत्र सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों, वेतन वृद्धि और अन्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक प्रस्ताव पारित किए गए। इस कॉन्फ्रेंस ने नेत्र चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और सहायकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया, जहां उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया और नेत्र रोग चिकित्सा में नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News