सेवा भारती कौशल विकास केंद्र में नर्सिंग सहायकों का दीक्षांत समारोह आयोजित

Monday, Jul 21, 2025-05:32 PM (IST)

सेवा भारती कौशल विकास केंद्र में नर्सिंग सहायकों का दीक्षांत समारोह आयोजित
जयपुर। सेवा भारती कौशल विकास केंद्र सरकार मार्ग जयपुर पर नर्सिंग सहायक (GDA) उत्तीर्ण छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह जी खींवसर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि राधा कृष्ण कोगटा (कोगटा फाउंडेशन, जयपुर) एवं डॉ सर्वेश जी अग्रवाल (CEO) राजस्थान हॉस्पिटल तथा मुख्य वक्ता शिव लहरी, क्षेत्र सेवा प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गजेंद्र सिंह जी  चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सा का सेवा एक आदर्श कार्य है जिसमें संवेदनाओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है उन्होंने कहा की सेवा भारती समिति जिस उद्देश्य कार्य कर रही है वह अत्यंत सराहनीय है एवं इससे वंचित वर्ग को मुख्य धारा में जीवन जीने का सुअवसर प्राप्त होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ सर्वेश अग्रवाल ने बताया की सेवा भारती के प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने हमारे चिकित्सालय में एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है उनका व्यवहार वास्तव में प्रशंसनीय रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षणार्थी हमारे चिकित्सालय  में सेवाएं देना चाहते हैं उन सबके लिए मेरे चिकित्सालय के दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ताशिव लहरी ने सेवा भारती द्वारा संघ की प्रेरणा से चलाये जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने यह भी बताया कि  सेवा कार्य एक ईश्वरीय कार्य है इन सेवा कार्यों के माध्यम से हम समाज में परिवर्तन कर वंचित वर्ग को देश की मुख्य धारा में खड़ा करने का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम में नर्सिंग सहायक उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए अंत में सेवा भारती समिति के अध्यक्ष रामबाबू जी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया की सेवा भारती समिति योजक का कार्य कर रही है तथा पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News