जेईसीसी प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों ने जाना नए आपराधिक कानूनों का महत्व

Friday, Oct 17, 2025-06:49 PM (IST)

जयपुर । जेईसीसी सीतापुरा, जयपुर में आयोजित हो रही नवीन आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों के समेकित और समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत प्रयास वोकैशनल इंस्टिट्यूट फॉर मेंटली हैंडिकैप्ड के दिव्यांग बच्चों ने दौरा किया। यह प्रदर्शनी आम जनता और विशेष शिक्षा से जुड़े हितधारकों के लिए आयोजित की गई है।

प्रयास संस्थान की निदेशक सत्या सेंगाथिर ने बताया कि संस्थान में संचालित इंटीग्रेटेड और स्पेशल स्कूलों के साथ-साथ आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त D.Ed Spl.Ed IDD और B.Ed Spl.Ed ID पाठ्यक्रम विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में 111 विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे, सामान्य बच्चे, डिप्लोमा और बीएड कॉलेज के छात्र एवं संस्थान के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। प्रतिभागियों के लिए यह अनुभव न केवल ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा, बल्कि उन्हें नवीन कानूनों और उनके समाज में प्रभाव के बारे में भी जानकारी मिली।

प्रदर्शनी का उद्देश्य समाज में कानूनी जागरूकता बढ़ाना और विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा को प्रोत्साहित करना था। संस्थान ने इस तरह के कार्यक्रमों में निरंतर भाग लेने और समाज में संवेदनशीलता और समावेशिता बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News