सीएम भजनलाल शर्मा: भ्रष्टाचार में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा"

Tuesday, Jul 15, 2025-03:16 PM (IST)

सीएम भजनलाल शर्मा: "कानून से ऊपर कोई नहीं, भ्रष्टाचार में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा"

जयपुर, 15 जुलाई: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के 68वें स्थापना दिवस समारोह में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति अपनाने पर जोर दिया। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए सीएम ने एसीबी और प्रदेशवासियों को इस अवसर पर बधाई दी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार को एक ऐसी बुराई बताया जो समाज के हर कोने में फैलती है। उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार की आदत ऐसी है, जो बाहर से शुरू होकर घर तक आ जाती है। कोई भी जगह इससे अछूती नहीं रहती।" उन्होंने इस बुराई को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।

सीएम ने जोर दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन आवश्यक है, और इसमें एसीबी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।


 

"कोई कितना भी प्रभावशाली हो, कानून से ऊपर नहीं"

सीएम शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी सरकारी विभागों के पोर्टल पर एसीबी के हेल्पलाइन नंबर- 1064 और वॉट्सऐप नंबर- 94135-02834 प्रदर्शित किए हैं, ताकि आमजन को शिकायत दर्ज कराने का आसान मंच मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि एसीबी के मामलों में कठोर कार्रवाई के साथ-साथ प्रभावी विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। सीएम ने एसीबी की सराहना करते हुए कहा कि ब्यूरो ने अपने ही एक एडिशनल एसपी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर यह साबित कर दिया है कि उनके अंदर भी पूर्ण रूप से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

भजनलाल शर्मा ने एसीबी के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और पूरे पुलिस प्रशासन से कहा कि वे किसी भी दबाव में आए बिना पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने दोहराया, "कोई कितना भी प्रभावशाली हो, कानून से ऊपर नहीं है।"

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि कहीं भी भ्रष्टाचार होता दिखे तो बिना डर के सूचित करें। उन्होंने कहा कि एक छोटी-सी जानकारी भ्रष्टाचार के बड़े मामलों को उजागर कर सकती है। सीएम ने अंत में कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेदारी केवल सरकार या किसी एक संस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्रदेश के हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह एक लंबी लड़ाई है, लेकिन इसमें अवश्य सफलता मिलेगी।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News