CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! ''सीना ठोककर कहें कि हमने विकास के काम किये''

Saturday, Jan 03, 2026-06:30 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से समर्पण भाव से पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया. सीएम शर्मा ने कहा क‍ि कार्यकर्ता के दम पर ही संगठन मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कांग्रेस को जवाब दें, और सीना ठोककर कहें कि हमने विकास के काम किए हैं, हमने किसी भी प्रकार का कोई गलत काम नहीं किया.

 

बेहतर काम किया सरकार ने
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व अध्यक्षों की मौजूदगी में सीएम ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार की तुलना में भाजपा की मौजूदा सरकार ने बेहतर काम किया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के 5 साल के मुकाबले वर्तमान सरकार के 2 साल के काम कार्यकर्ता सीना ठोक कर गिना सकते हैं. 

 

कार्यशाला 5 सत्र की होगी
भाजपा की इस कार्यशाला में उद्घाटन और समापन सत्र के साथ कुल 5 सत्र शामिल किए गए हैं. समापन सत्र से पहले होने वाले बाकी 3 सत्र में एक सत्र राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का होगा, इसमें बीएल  संतोष संगठन के पदाधिकारी और प्रभारियों से संगठन कौशल पर संवाद करेंगे. 

कार्यकर्ताओं को बीएल संतोष बताएंगे कि भाजपा जैसी बड़ी पार्टी का पदाधिकारी होना क्या मायने रखता है, और उन्हें किस तरह संगठन को मजबूत रखते हुए आगे बढ़ाना है. एक सत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरुण कुमार का भी रखा गया है. वह संगठन कौशल के साथ कार्यकर्ताओं के लोक व्यवहार पर बौद्धिक देंगे. 

 

सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे हुए शामिल
इसमें एक सत्र भाजपा नेता गौरव भाटिया का होगा, जिसमें वे सोशल मीडिया को लेकर बात करेंगे. भाटिया पार्टी पदाधिकारियों को बताएंगे कि किस तरह उन्हें विपक्ष की तरफ से सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले बयान और अभियान की काट करनी है. कार्यशाला में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नाते वसुंधरा राजे, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी और सतीश पूनिया भी शामिल हुए.  इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों ने पार्टी पदाधिकारियों से चाय पर अनौपचारिक चर्चा की. 

 

संगठन महामंत्री, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष में हुई चर्चा
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र से पहले भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की चर्चा हुई. इस चर्चा में संगठनात्मक मुद्दों के साथ राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई. सीएम हाउस पर हुई चाय पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बीएल संतोष का अभिनंदन भी किया.


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News