अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने जयपुर में आयोजित किया विशाल रक्तदान शिविर, 198 यूनिट रक्त दान

Thursday, Sep 18, 2025-03:00 PM (IST)

जयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. महाविद्यालय, जयपुर में बुधवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन अखिल तेरापंथी युवक परिषद के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेंजर्स एवं रोवर्स, रेड रिबन क्लब और एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलदीप रांका, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसपी. भटनागर, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना, राजस्थान और डॉ. नरेंद्र गुप्ता, राज्य संपर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, शासन सचिवालय राजस्थान उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में सदैव आगे बढ़ना चाहिए और रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। विशिष्ट अतिथियों ने भी रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेणु जोशी ने अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव की भावना विकसित हो। इस अवसर पर 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया और 198 यूनिट रक्त राजधानी हॉस्पिटल को दान किया।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News