जयपुर में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा: होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के कमाण्डेण्ट और कम्पनी कमाण्डर 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Tuesday, Jul 08, 2025-07:21 PM (IST)

जयपुर, 8 जुलाई।  राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर स्थित गृह रक्षा (होमगार्ड) प्रशिक्षण केंद्र के कमाण्डेण्ट और कम्पनी कमाण्डर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में कमाण्डेण्ट/समादेष्टा नवनीत जोशी (47 वर्ष) और कम्पनी कमाण्डर चन्द्रपाल सिंह शेखावत (58 वर्ष) शामिल हैं। यह कार्रवाई ACB जयपुर नगर द्वितीय चौकी ने ACB मुख्यालय के निर्देश पर की।

 बहाली के बदले मांगी गई थी रिश्वत

ACB की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि एक परिवादी को निलंबन से बहाल कर पुनः ड्यूटी पर लगाने के एवज में आरोपी अधिकारी दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। यह राशि आठ किश्तों में देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

पहली किश्त के रूप में ₹25,000 की मांग की गई थी, जिसे लेते वक्त ACB की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 टीम ने योजनाबद्ध तरीके से की ट्रैप कार्रवाई

इस कार्रवाई का संचालन उप महानिरीक्षक-द्वितीय श्री राहुल कोटोकी की निगरानी में और अति. पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश किलानिया व उप पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पारीक के निर्देशन में किया गया। ट्रैप ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक श्री छोटीलाल मीणा ने किया।

 आवासों से बरामद हुए लाखों रुपये और संपत्तियों के दस्तावेज

गिरफ्तारी के बाद ACB ने दोनों आरोपियों के आवासों की तलाशी ली।

 नवनीत जोशी के घर से ₹4,85,000 नकद और 5 भूखंडों के दस्तावेज बरामद हुए।
 चन्द्रपाल सिंह के आवास से ₹2,57,000 नकद और 2 प्लॉटों के दस्तावेज मिले हैं।

 मामला दर्ज, जांच जारी

ACB ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ और आगे की जांच जारी है।

यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि भ्रष्टाचार पर एसीबी की पैनी नजर बनी हुई है और कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है।
 


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News