अजमेर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल दुकानों में हड़कंप, ₹10 लाख का चालान कटा

Tuesday, Jul 15, 2025-07:13 PM (IST)

अजमेर में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल दुकानों में हड़कंप, ₹10 लाख का चालान कटा

अजमेर, 15 जुलाई 2025 – अजमेर के पड़ाव क्षेत्र में मंगलवार सुबह जयपुर GST विभाग की अचानक दबिश से इलाके में हड़कंप मच गया। GST टीम ने पड़ाव क्षेत्र स्थित अरमान मोबाइल पर छापा मारा, जिसके बाद प्लाजा टॉकीज के आसपास की मोबाइल दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। खास तौर पर थोक मोबाइल विक्रेता अपनी दुकानें आनन-फानन में बंद कर मौके से गायब हो गए। क्षेत्र की 20 से अधिक मोबाइल दुकानों ने शटर गिराकर कार्रवाई से बचने की कोशिश की।

6 घंटे चली जांच, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

GST टीम के अधिकारी, जिनमें सुप्रीटेंडेंट रमेश सैनी भी शामिल थे, ने लगभग 6 घंटे तक गहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सभी संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई। अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और सुप्रीटेंडेंट रमेश सैनी शाम 7 बजे तक मीडिया को कोई भी जानकारी साझा करने से बचते रहे। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में करीब 10 लाख रुपये का GST चालान काटा गया है।

व्यापारी वर्ग में दहशत, टैक्स चोरी पर नकेल

इस कार्रवाई के कारण पूरे दिन व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल रहा और अधिकतर दुकानें शाम तक बंद ही रहीं। इस घटना को शहर में टैक्स चोरी पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह कार्रवाई दिखाती है कि GST विभाग टैक्स चोरी के खिलाफ सक्रिय है और आगे भी ऐसी कार्रवाईयाँ जारी रह सकती हैं।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News