जेडीए ने सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण, जोन-10 में आठ बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

Monday, Aug 18, 2025-06:26 PM (IST)

जयपुर, 18 अगस्त 2025। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-11 में ग्राम नेवटा बांध के भराव/डूब क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-10 में निजी खातेदारी की करीब 08 बीघा कृषि भूमि पर 02 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-9 में श्योपुर रोड़ पिंजरापोल गोषाला के सामने रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 
      
उप महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा, जयपुर श्री राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम नेवटा, तहसील सांगानेर में नेवटा बांध के भराव/डूब क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध रूप से बनाई गई टीनषेडनुमा फैक्ट्रीयां, लोहे के ऐंगल से बने स्टेªक्चर, कोठरियां, बाउण्ड्रीवाल, पानी का होज, सीमेन्ट की टंकी, प्लास्टिक ड्रम व अन्य सामान डालकर, मषीन इत्यादि लगाकर किये गये अतिक्रमणों को सामूहिक अभियान का आयोजन कर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ आज उपायुक्त जोन-11 के राजस्व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर नेवटा बांध के भराव/डूब क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। पूर्व में दिनांक 08.08.2025 व दिनांकः 14.08.2025 को भी उक्त भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। 
     
जेडीए द्वारा जोन-10 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम जयसिंहपुरा खोर, जिला जयपुर में करीब 04 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘गोमती विहार’’ के नाम से बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-10 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम ग्राम जयसिंहपुरा खोर, जिला जयपुर के खसरा नं. 1503/2471, 1504, 1505 में करीब 04 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
     
इसी प्रकार जोन-09 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित श्योपुर रोड़ पिंजरापोल गोषाला के सामने बोटल नेक पोईन्ट के पास रोड़ सीमा पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से अत्यधिक लम्बाई में चबूतरे, सीढ़ियां बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिससे स्थानीय लोगो आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-11, 13, 14, 10, 09, स्थानीय पुलिस थाना सेज का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबरगार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 260 आज तक कुल 643 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।
       
उप महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा, जयपुर श्री राहुल कोटोकी ने समस्त नागरिकों से अपील है कि प्रवर्तन संबंधित षिकायतों के संबंध में वे स्वंय उपस्थित होकर; कन्ट्रोल रूम हेल्पलाईन नं. 0141 2565800, 0141 2575252, 0141 2575151 पर 24×7; हेल्पलाईन 181 राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जरिये मेल बबमण्रकं/तंरंेजींदण्हवअण्पद मदवितबमउमदजण्रकं/तंरंेजींदण्हवअण्पद पर अवैध निर्माण/ कब्जा/अतिक्रमण इत्यादि की षिकायत/परिवाद प्रस्तुत व सम्पर्क कर अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News