ब्यावर में रूपनगर पटवारी 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Tuesday, Nov 18, 2025-04:32 PM (IST)

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. अजमेर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आनन्द मेघवाल पटवारी पटवार हल्का रूपनगर जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने परिवादी की जमीन से सम्बन्धित नामान्तरकरण खोलने की एवज में परिवादी से 7000 रूपये रिश्वत की मांग की जाकर आज दिनांक 18.11.2025 को परिवादी से रिश्वत राशि 7000 रूपये अपने सामने रखी टेबल पर रखवाई जहां से रिश्वत रिश्वत राशि बरामद की गई।

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ए.सी.बी. अजमेर इकाई को एक शिकायत इस आशय की मिली कि पटवारी पटवार हल्का रूपनगर आनन्द मेघवाल द्वारा उसकी जमीन का विरासत का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी आनन्द 8000 रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। दिनांक 13.11.2025 को रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया जिसमें 7000 रूपये रिश्वत दिया जाना तय हुआ।

 

जिस पर महावीर सिंह राणावत पुलिस अधीक्षक एसीबी अजमेर रेन्ज के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी अजमेर जमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द्र के नेतृत्व में आज मीरां बेनीवाल निरीक्षक पुलिस एव टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये आनन्द मेघवाल, पटवारी पटवार हल्का रूपनगर को 7000 रूपये की रिश्वत लेते हुये पकड़ा गया है।

 

आरोपी से पूछताछ तथा अग्रिम कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News