भाजपा, कांग्रेस के बड़े नेताओं की एंट्री से सरगर्मियां तेज, पार्टियों ने ताकत झोंकी
Wednesday, Nov 05, 2025-04:35 PM (IST)
बारां। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा की सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए बड़े बड़े नेताओं की एंट्री से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। मतदान से 6 दिन पूर्व भाजपा व कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं निर्दलीय नरेश मीणा भी दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी दस्तक देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना कर खुद समर्थको के साथ डटे हुए रहे है।
चुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में अब तक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल राठौर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा समेत कई मंत्री, पदाधिकारी यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पड़ाव डाले चुनावी रण क्षेत्र में जीत हासिल करने के मंत्र दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में एआईसीसी महासचिव सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली के अलावा कई पूर्व मंत्री, विधायक, पदाधिकारियों के अलावा कई नेता यहां जमे हैं। बुधवार को एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट ने अंता, सीसवाली, मांगरोल में रोड़ शो कर सभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के लिए वोट मांगे।
उधर, सीएम भजनलाल गुरुवार को अंता क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के लिए वोट मांगेंगे। पूर्व सीएम राजे ने अंता, सीसवाली में बैठके कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे ओर स्थानीय को जिताने की अपील की। उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह तो पहले दिन से ही चुनाव प्रचार में लगे हुए है।
इधर, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा सहित नेताओं की पूरी टीम जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। एक होटल में इन नेताओं ने डेरा डाला हुआ है। चुनावी रणनीति पर बैठकें करते हैं। बताया गया है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को यहीं डेरा डालने के लिए कहा गया है।
दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मुकाबले को रोचक बनाया हुआ है। पचेलकला में ग्रामीणों ने जयपुर से हाथी मंगवाकर जुलूस निकाला। बताते हैं कि 6 या 7 नवंबर को एक गांव में उन्हें रक्तदान शिविर लगा कर खून से तोलने के कार्यक्रम के साथ ही 8 नवंबर को रोड़ शो काफिला का कार्यक्रम आयोजित होगा। अंता उप चुनाव में 9 नवम्बर शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इसलिए पार्टी नेता पूरी ताकत झोंक रहे है।
