कोटपूतली-बहरोड: एसीबी ने रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी को रंगे हाथों पकड़ा
Thursday, Nov 27, 2025-04:18 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटपूतली-बहरोड जिले के पुलिस थाना पनियाला में तैनात एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम श्री प्रवीण बागोरिया है, जो हाल ही में डिस्ट्रीक्ट स्पेशल टीम में पदस्थापित था। एसीबी के अनुसार, आरोपी ने परिवादी से 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिससे बाद में वह ₹20,000 पर राजी हो गया।
एसीबी के महानिदेशक पुलिस श्री गोविन्द गुप्ता के अनुसार, यह कार्रवाई एसीबी चौकी भिवाडी में प्राप्त एक शिकायत के बाद की गई। परिवादी ने एसीबी को बताया कि उसके भाई के बच्चों के वाहन से एक अन्य वाहन की मामूली टक्कर हो गई थी। इसके बाद, पुलिस थाना पनियाला में शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन प्रवीण बागोरिया ने राजीनामा करने की बजाय परिवादी से ₹50,000 की रिश्वत की मांग की। जब परिवादी ने ₹20,000 देने का प्रस्ताव दिया, तो आरोपी ने उसे स्वीकार किया और अन्यथा मामले को बढ़ा देने की धमकी दी।
गोपनीय जांच के बाद, एसीबी ने 26 नवम्बर को सत्यापन करवाया और 27 नवम्बर को प्रवीण बागोरिया को ₹20,000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने आरोपी से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई एसीबी के उप महानिरीक्षक श्री राजेश सिंह और भिवाड़ी इकाई के श्री परमेश्वर लाल के नेतृत्व में की गई।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई एसीबी के प्रयासों का हिस्सा है, जो भ्रष्टाचार को खत्म करने और कानून के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।
