विद्युत चोरी पर कड़े रूख की मिसाल: बिच्चून क्षेत्र में पाँच उपभोक्ताओं पर ₹7.81 लाख का जुर्माना

Monday, Aug 04, 2025-08:12 PM (IST)

विद्युत चोरी पर कड़े रूख की मिसाल: बिच्चून क्षेत्र में पाँच उपभोक्ताओं पर ₹7.81 लाख का जुर्माना

जयपुर, 4 अगस्त 2025 – जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा की टीम ने सोमवार को बिच्चून उपखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों को पकड़ा। इस दौरान एक अघरेलु और तीन घरेलू ग्रिड कनेक्शन के माध्यम से तौर‑तरीकों से अवैध बिजली खींचने वाले चार उपभोक्ताओं पर कनेक्शन काटकर जुर्माना वसूला गया।

जांच में क्या मिला?

  • एडिशनल एसपी (सतर्कता) महेंद्र कुमार शर्मा और अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी.एल. शर्मा के निर्देशन में क्षेत्रीय सतर्कता टीम ने चार उपभोक्ताओं के LT पोल से सीधे लोड लाइन में तार जोड़कर बिजली चोरी करने का रिकॉर्ड पाया।

  • मौके पर वीसीआर भरे गए, मीटर जब्त किये गए और कनेक्शन काटे गये।

 कार्रवाई का फैसला और जुर्माना

  • कुल पाँच उपभोक्ताओं को ₹7.81 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

  • यदि उल्लंघनकर्ताओं द्वारा निर्धारित समयावधि में जुर्माना जमा नहीं कराया गया, तो आगे से विद्युत् चोरी निरोधक थाने में मामला दर्ज किया जाएगा।

 रोकने में क्यों नाकाम?

  • सतर्कता शाखा का कहना है कि शहर‑प्रदेश समेत राजस्थान के कई जिलों में शहरों में बिजली चोरी की घटनाओं में वृध्दी हो रही है, जिससे वितरण निगम को राजस्व व ट्रांसमिशन दोनों नुकसान हो रहे हैं।

  • पिछले कुछ महीनों में Jaipur Vigilance ने 18.11 लाख, 15.85 लाख, 1.7 लाख आदि जुर्मानों के कंपाउंडिंग किए गए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में संचालित बिजली चोरी के मामलों को बाधित कर दिया है।

 क्यों है यह कार्रवाई महत्वपूर्ण?

  • स्थानीय वितरण नेटवर्क के लिए अप्रभावी कनेक्शन और अवैध खपत, सिस्टम लॉस बढ़ाती हैं और जिम्मेदार उपभोक्ताओं तक सही बिजली नहीं पहुँचने देती।

  • सतर्कता टीम की लगातार लंबी मानीटरिग तथा निरीक्षण कार्रवाई से कनेक्शन टेपिंग, मीटर टैम्परिंग, पोल से डायरेक्ट जोड़ जैसे मामलों पर नियंत्रण बढ़ा है।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News