राजस्थान में फ्यूल सरचार्ज वसूली में बड़ा बदलाव, उपभोक्ताओं से 124 करोड़ का समायोजन

Wednesday, Jul 30, 2025-03:35 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त के बिलों में बड़ी राहत मिलने वाली है। राज्य के तीनों डिस्कॉम (जयपुर, जोधपुर, अजमेर) को मई में अतिरिक्त वसूले गए 124.47 करोड़ रुपये फ्यूल सरचार्ज का समायोजन करना होगा। राजस्थान में कोयले की दरों के आधार पर प्रति यूनिट बिजली उपभोग पर फ्यूल सरचार्ज लगाया जाता है। मई 2025 में इसका वास्तविक आकलन 15.88 पैसे/यूनिट रहा, लेकिन उपभोक्ताओं से 28 पैसे/यूनिट की दर से वसूली की गई। इससे प्रत्येक यूनिट पर औसतन 12.12 पैसे की अतिरिक्त वसूली हो गई। राज्य में मई माह में कुल 1027 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली की खपत हुई, जिससे डिस्कॉम के पास अतिरिक्त 124 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा हो गई।

आदेश जारी: अगस्त बिलों में होगा समायोजन
अजमेर डिस्कॉम के एसीइ (हेडक्वार्टर) राजीव वर्मा ने आदेश जारी कर कहा कि राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (RERC) के नियमों के अनुसार अगस्त माह के बिलों में मई में अधिक वसूली गई राशि को समायोजित किया जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि: 
मई में 28 पैसे/यूनिट की दर से वसूले गए बेस फ्यूल सरचार्ज को 2.07 प्रतिशत की दर से ऊर्जा शुल्क व स्थिर शुल्क पर समायोजित किया जाएगा। कृषि और सब्सिडी वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज की राशि की गणना अलग से की जाएगी, जिससे राज्य सरकार से सब्सिडी का दावा किया जा सके।

टॉपिक एक्सपर्ट्स की राय:
ऊर्जा मामलों के जानकारों का कहना है कि उपभोक्ताओं से अग्रिम वसूली की जगह वास्तविक मासिक दरों पर ही सरचार्ज लिया जाए। वर्तमान में अधिक वसूली को या तो वापस किया जाए या समायोजित किया जाए, जिससे उपभोक्ता को सीधी राहत मिले।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News