78वें सेना दिवस से पूर्व जयपुर में ‘नो योर आर्मी मेला’ का भव्य शुभारंभ, CM भजनलाल शर्मा रहे मुख्य अतिथि

Thursday, Jan 08, 2026-07:46 PM (IST)

जयपुर। 78वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमांड द्वारा जयपुर के भवानी निकेतन परिसर में चार दिवसीय ‘नो योर आर्मी मेला’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मेले का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान करते हुए आयोजन में नई ऊर्जा का संचार किया।

 

उद्घाटन समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड सहित सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह मेला आम नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों को भारतीय सेना की कार्यप्रणाली, आधुनिक क्षमताओं और राष्ट्र सुरक्षा में उसकी भूमिका से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर सैनिकों, युवाओं, विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया। उन्होंने भारतीय सेना की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता, अनुशासन और बलिदान की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना न केवल सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि आपदा प्रबंधन और आंतरिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने युवाओं से सेना के अनुशासित जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

 

मेले में भारतीय सेना की आधुनिक हथियार प्रणालियों, यांत्रिक एवं तोपखाना साधनों, वायु रक्षा उपकरणों, ड्रोन तकनीक, उन्नत संचार प्रणालियों और पैदल सेना के हथियारों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया है। इन प्रदर्शनों ने दर्शकों को सेना की तकनीकी प्रगति और आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित स्वदेशी क्षमताओं की झलक दिखाई।

 

इसके अलावा मेले में लगाए गए इंटरएक्टिव स्टॉल्स और सैनिक सहभागिता क्षेत्रों में युवाओं और विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। यहां नागरिकों को सैनिकों से सीधे संवाद करने, सैन्य उपकरणों को नजदीक से देखने और सेना के जीवन को समझने का अवसर मिला। इससे नागरिक-सैन्य संबंधों को और अधिक मजबूत करने में मदद मिली।

 

भारतीय सेना ने ‘नो योर आर्मी मेला – 2026’ के सफल एवं प्रेरणादायी शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा जयपुर की जनता के सहयोग और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया। सेना का मानना है कि ऐसे आयोजन देशवासियों में राष्ट्रभक्ति, जागरूकता और सेना के प्रति सम्मान को और अधिक सुदृढ़ करते हैं।

 

—लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा), जयपुर (राजस्थान)


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News