दौसा पुलिस की बहादुरी को सलाम, कुएं में गिरी महिला को दो जांबाज जवानों ने बचाया
Thursday, Jul 10, 2025-03:36 PM (IST)

जयपुर । दौसा जिले में पुलिस ने एक बार फिर अपनी बहादुरी और मुस्तैदी का परिचय दिया है। बुधवार 9 जुलाई की शाम को दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश पर पापड़दा थाना क्षेत्र के खवारावजी गांव में एक महिला को पानी से भरे एक पुराने कुएं से सकुशल बाहर निकाला गया। इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन में दो पुलिसकर्मियों कांस्टेबल कमल सिंह और कांस्टेबल महेश ने अनुकरणीय साहस और त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन किया। एसपी राणा ने बताया कि घटना रात करीब 8 बजे की है, जब पापड़दा थाने की टीम गश्त पर थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि खवारावजी में एक महिला एक गहरे कुएं में गिर गई है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी संतचरण अपनी टीम के साथ बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों और पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया, साथ ही संभावित आवश्यकता को देखते हुए एसडीआरएफ टीम को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा। मौके पर पहुंचने से पहले ही बीट कांस्टेबल कमल सिंह और आसूचना अधिकारी महेश आवश्यक बचाव उपकरण, जैसे रस्सी और ड्रैगन लाइट, लेकर मौजूद थे। उनके साथ स्थानीय लोग भी सहायता के लिए इकट्ठा हो गए थे।
चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन
यह कुआं लगभग 80 फीट गहरा और जर्जर हालत में था, जिसमें लगभग 30 फीट तक पानी भरा हुआ था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस टीम और ग्रामीणों ने मिलकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान मौके पर भीड़ जमा होने लगी, लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए भीड़ को नियंत्रित किया ताकि बचाव कार्य बाधित न हो। पुलिस टीम और ग्रामीणों के अथक प्रयासों, सूझबूझ और देशी जुगाड़ के इस्तेमाल से आखिरकार महिला को पानी से भरे कुएं से सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली।
हीरो हैं कमलसिंह और महेश, इस पूरे ऑपरेशन की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से कांस्टेबल कमल सिंह और कांस्टेबल महेश को जाता है। पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों जवानों ने न केवल सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी बल्कि बचाव के लिए आवश्यक संसाधनों को भी तेजी से इकट्ठा किया। उन्होंने आम जनता और पुलिस के मददगारों को एकजुट कर सहयोग प्राप्त किया, घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित किया और भारी बारिश के बावजूद पीड़ित महिला को कुएं से निकालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। उनके सराहनीय प्रयासों ने एक जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।