चूरू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: एक करोड़ की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

Sunday, Aug 24, 2025-01:44 PM (IST)

जयपुर । सरदारशहर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब की भारी खेप पकड़ी है। पुलिस ने करीब 1 करोड़ रुपये की शराब और बीयर जब्त करने के साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव के विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल और वृताधिकारी सत्यनारायण गोदारा के मार्गदर्शन व थानाधिकारी मदन लाल बिश्नोई के नेतृत्व में एएसआई प्रदीप कुमार की एक टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक मेगा हाईवे रोड से गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर तेजा गार्डन होटल के पास नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली। ट्रक में दो लोग सवार थे, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। पुलिस ने ट्रक चालक इस्माइल खान और खलासी अय्यूब खान निवासी शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से विभिन्न ब्रांड की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब (रॉयल चैलेंज, ऑल सेसन, रॉयल ग्रीन) के 908 कार्टन और बीयर (गॉडफादर, किंगफिशर) के 360 कार्टन बरामद किए गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इस पूरी कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश झाझड़िया की टीम की भी अहम भूमिका रही।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News