बारां जिले में बारिश जारी, जनजीवन अस्त व्यस्त, रास्ते हुए अवरुद्ध

Wednesday, Jul 30, 2025-05:08 PM (IST)

बारां, 30 जुलाई (दिलीप शाह)। शहर समेत जिलेभर में पांचवे दिन भी लगातार बारिश जारी होने से जहां जनजीवन काफी प्रभावित है वही कई मार्ग अवरुद्ध हो जाने से आवागमन बंद सा हो गया हैं। ऐसे स्थानों पर पुलिस जवान को तैनात किया गया है। उधर, प्रशासन ने दो दिन ओर भारी बारिश का अलर्ट बताया है। जिले की बड़ी नदियां कालीसिंध, पार्वती, परवन में जलस्तर काफी हद तक बढ़ गया है। बांध, नदियां, तालाब बारिश के पानी से लबालब हो गए। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी अभिषेक अंडासु स्वयं विभिन्न प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को किशनगंज एवं शाहाबाद ब्लॉक के बालदा की पुलिया, दांता सहराना तथा ऊनी क्षेत्र में निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। कलक्टर ने अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा कर राहत कार्यों की समीक्षा कर त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। दूसरी ओर जिले के बाढ़ प्रभावित एवं अति जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, जहां भोजन, पेयजल, राशन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। खड़िया नदी घोघरा क्षेत्र में भी कलक्टर ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया।उनकी समस्याएं सुनीं।  जिले की पुलिस सहित आपदा प्रबंधन, चिकित्सा, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, जलदाय एवं अन्य सहायता टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर कार्यरत हैं। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ एस पी अभिषेक अंदासु, एडीएम जबर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News