पंचायतीराज मंत्री दिलावर ने बारां जिले की पंचायतों का किया औचक दौरा, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराज़गी

Monday, Jul 21, 2025-09:25 AM (IST)

बारां । राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज्यमंत्री मदन दिलावर ने रविवार को बारां जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और गंदगी देखकर गहरी नाराजगी जताई। मंत्री दिलावर ने ग्राम पंचायतों को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए कि गांवों में नियमित रूप से सफाई की जाए, नालियों की सफाई हो और घर-घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दौरे की शुरुआत ग्राम पंचायत लसाडिया के समसपुर गांव से हुई, जहां  मंत्री दिलावर ने गांव में फैली गंदगी को देखकर स्थानीय लोगों से पूछा, "रोज सफाई नहीं होती क्या? पंचायत की ओर से कोई आता नहीं क्या?" इस पर ग्रामीणों ने जवाब दिया कि कभी-कभार ही झाड़ू लगती है, अधिकतर सफाई उन्हें खुद ही करनी पड़ती है।

ग्राम पंचायत थामली के आकेड़ा गांव में भी हालात चिंताजनक मिले। मुख्य रास्तों पर रेवड़ियां, वाहन और खेती के औजार बिखरे पड़े थे। मंत्री ने तुरंत उन्हें हटाने और रास्ता साफ करवाने के निर्देश दिए। माथना-माथनी गांव में सफाई व्यवस्था नदारद पाई गई, जबकि तिसाया गांव में नालियां जाम मिलीं। ग्रामीणों ने सरपंच तोलाराम के खिलाफ भी शिकायत की। मंत्री ने मंडोला और अरदान गांव का भी निरीक्षण किया।

PunjabKesari

अरदान गांव के तालाब का होगा सौंदर्यकरण और गहरीकरण
अरदान गांव पहुंचने पर मंत्री दिलावर ने यहां तालाब का निरीक्षण किया और वाटरशेड विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तालाब की भराव क्षमता को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि तालाब का ऐसा विकास किया जाए कि वह साल भर जलप्लावित रह सके और गांव की जल आवश्यकताओं के साथ-साथ एक पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सके। मंत्री ने कहा, “गांवों का विकास सिर्फ सड़कों से नहीं, साफ-सफाई और जलस्रोतों के संरक्षण से भी होता है। अरदान का तालाब ग्रामीणों के लिए जलजीवन का आधार बन सकता है, यदि इसे सही ढंग से विकसित किया जाए।”

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News