राजस्थान में शीतलहर का कहर: बारां में 5 जनवरी को सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद
Monday, Jan 05, 2026-03:21 PM (IST)
बारां। राजस्थान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बारां जिले में हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बड़ा फैसला लेते हुए 5 जनवरी को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम गोयल ने बताया कि कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर के आदेशों में साफ कहा गया है कि किसी भी स्कूल द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निजी स्कूलों को भी चेतावनी दी गई है कि वे बच्चों को स्कूल बुलाने का जोखिम न लें।
प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। जरूरत पड़ी तो अवकाश की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
