अजमेर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर रास्ता रोक किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

Wednesday, Jul 16, 2025-03:36 PM (IST)

अजमेर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर रास्ता रोक किया जोरदार विरोध प्रदर्शन 

अजमेर।अजमेर जीसीए कॉलेज गेट के सामने एबीवीपी छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर रास्ता रोक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का कारण कॉलेज की छात्रा सौम्या द्वारा आत्महत्या किया जाना रहा, जो कॉलेज के ही एक शिक्षक द्वारा किए गए देह शोषण और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाने को मजबूर हुई। एबीवीपी विभाग संयोजक मोनू प्रजापत और छात्रा पिंकी सिसोदिया ने कहा कि सौम्या को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है और ऐसे शिक्षकों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, जो गुरु के नाम को कलंकित कर रहे हैं। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए और दोषी शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की। छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र रूप लेगा। विरोध के दौरान “सौम्या को न्याय दो” के नारे गूंजते रहे और भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News