घने कोहरे का कहर: जयपुर-आगरा हाईवे पर हादसे में युवक की मौत, अजमेर में बस पलटी; 22 घायल, फ्लाइट-ट्रेन भी प्रभावित
Wednesday, Jan 07, 2026-03:35 PM (IST)
अजमेर। राजस्थान में कड़ाके की ठंड के साथ बुधवार को घना कोहरा जनजीवन पर भारी पड़ गया। जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, दौसा सहित कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रही। राजधानी जयपुर में तो कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण जहां सड़क हादसों में जान गई, वहीं दर्जनों लोग घायल भी हुए।
दौसा जिले में बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर घने कोहरे के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक टेम्पो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सदर थाना पुलिस के अनुसार हादसा कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी में हुआ। मृतक युवक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
उधर, अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में भी कोहरे ने बड़ा हादसा करा दिया। बुधवार सुबह करीब 8 बजे नेशनल हाईवे-48 पर बड़गांव चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने सोलर प्लांट के कर्मचारियों से भरी बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 22 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को तुरंत किशनगढ़ और अजमेर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
किशनगढ़ सिटी थाना प्रभारी बीएल जाट ने बताया कि बस में करीब 40 कर्मचारी सवार थे, जो काम पर जा रहे थे। बस बड़गांव चौराहे से जयपुर की ओर यू-टर्न ले रही थी, तभी अजमेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। घने कोहरे के कारण चालक को बस नजर नहीं आई और हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोहरे का असर सिर्फ सड़क हादसों तक सीमित नहीं रहा। जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 8 फ्लाइट्स को या तो देरी का सामना करना पड़ा या उन्हें री-शेड्यूल करना पड़ा। कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के चार शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। इनमें माउंट आबू, सीकर, सिरोही और बीकानेर का लूणकरणसर शामिल हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा और शीतलहर का असर बना रहेगा। बुधवार को तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 18 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10 जनवरी तक सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम है।
कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन 26 जिलों में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है, जबकि जोधपुर और जैसलमेर में स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।
प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन धीमी गति से चलाएं और फॉग लाइट का उपयोग करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
