सिरोही जिले में शुरू हुआ सर्दी का सितम
Friday, Nov 22, 2024-01:39 PM (IST)
सिरोही। राजस्थान के सिरोही में सर्दी से लोगों की धूजणी छूटने लगी है। यानि अब सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं। बीते तीन दिन से जिलेभर के तापमान में गिरावट आयी है। आबू की तलहटी में बसे, आमथला, मूदरला, कासिंद्रा सहित जिले भर के कई गाँवो में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है । वही प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट में भी कड़ाके की ठंड पड़ रहीं है। वादियों में पिछले दो दिन पारा जमाव बिंदू के करीब पहुंच गया है। वही माउंट में आज तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
लगातार तापमान में हों रहीं गिरावट
सिरोही के माउंट आबू सहित ग्रामीण अंचलों में लगातार तापमान गिर रहा। सुबह शाम सर्दी अपना रंग दिखा रहीं है। पिछले तीन दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। जिसकी वजह से शाम ढलते ही और अलसुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। यानि सड़के वीरान हों जाती है। लोगों सुबह देर तक घरो में दुबके रहते है।
सुबह कोहरे रहता है असर
सुबह के समय कोहरे का भी असर दिख रहा है। वाहन चालक अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर वाहन चलाते हुए देखे जा रहें है। सर्दी का असर बढ़ने से लोगों की दिनचर्या में बदलाव आने लगा है। अब दिन में भी लोग गर्म लिबास में नजर आने लगे हैं। गजक, रेवड़ी, मूंगफली के साथ गर्म खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ी है. हालांकि बदलते मौसम से मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ़ा है।
सर्दी के तीखे तेवर में भी पर्यटक घूमने का आनन्द उठा रहें है
सिरोही के माउंट आबू में लोग कड़ाके की ठंड में भी घूमने का लुत्फ़ उठाने पहुंचे रहें है। यानि शरद रातों में उन्हें घूमने का अलग ही मजा आ रहा है। गुजरात सहित कई राज्यों से माउंट आबू सैलानी पहुंच रहें है। हालांकि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ो के साथ अलाव का सहारा लेते हुए भी नजर आये। गुलाबी सर्दी में भ्रमण करने का जमकर आनन्द ले रहें है।