सिरोही के माउंटआबू में पेइंग गेस्ट हाउस में बगीचे में आया पैंथर पालतू कुत्ते को दबोचा
Saturday, Nov 16, 2024-05:03 PM (IST)
सिरोही जिले के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पैंथर की मूवमेंट देखने को अक्सर ही मिल जाती है ऐसे ही मूवमेंट शुक्रवार को सुबह देखने को मिली जहां सुबह करीब 9 बजे एक पैंथर जंगल से होते हुए अपने शिकार के लिए पेइंग गेस्ट हाउस के बगीचे में आ धमका, जहां बगीचे में घूम रहे पालतू कुत्ते को दबोच लिया गनीमत रही गेस्ट हाउस मालिक के चिल्लाने पर पैंथर कुत्ते को छोड़ कर भाग गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे हिल स्टेशन माउंट आबू के सनराइज वैली स्थित फारेस्ट लॉज में सुबह लॉज का पालतू कुत्ता टहल रहा था, तभी जंगल के रास्ते पैंथर दीवार फांद कर गेस्ट हाउस के बगीचे में आ गया। धीरे धीरे कदमों से वह अपने शिकार की ओर बढ़ा और झपट्टा मारकर कुत्ते को अपने मुंह में दबा लिया, कुत्ते के चिल्लाने और बगीचे में हलचल होने पर गेस्ट हाउस मालिक माला कुमारी गेस्ट पर आकर चिल्लाने लगी जिसपर पैंथर चिल्लाने की आवाज सुनकर कुत्ते को छोड़ जंगल की ओर फुर्ती से भाग गया। पैंथर के भागने पर माला कुमारी कुत्ते को सुरक्षित स्थान पर लेकर गई और राहत की सांस ली। पूरा घटनाक्रम गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।