सिरोही: सिलिकोसिस पीड़ित मजदूर लक्ष्मणराम की दर-दर भटकती कहानी, सरकारी मदद से महरूम

Saturday, Sep 27, 2025-07:04 PM (IST)

सिरोही ।  पिण्डवाड़ा तहसील के झाड़ोली गांव से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जिसने सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां 53 वर्षीय लक्ष्मणराम मेघवाल पुत्र सोलाराम पिछले सात वर्षों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। पत्थर घड़ाई के काम में अपनी पूरी उम्र खपाने वाले इस मजदूर को आज तक न तो सिलिकोसिस का प्रमाणपत्र मिला है और न ही किसी सरकारी योजना से आर्थिक सहयोग।

लक्ष्मणराम की हालत इतनी गंभीर है कि वह चारपाई पर ही जिंदगी गुजारने को मजबूर है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है। पत्नी के अनुसार—“दो बेटे और दो बेटियां हैं, बेटियों की शादी हो चुकी है, बेटे ही घर का सहारा थे लेकिन पिछले सात साल से पति बीमार हैं। सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे पर कोई सुनवाई नहीं हुई।”

जमीनी हकीकत बनाम सरकारी दावे

राज्य सरकार गरीबों और बीमारों की मदद के दावे करती है, लेकिन झाड़ोली की यह तस्वीर हकीकत बयां कर रही है। सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए योजनाएं होने के बावजूद वास्तविक मरीज आज भी मदद से वंचित हैं। सवाल यह है कि जब जीवनभर पत्थर घड़ाई कर फेफड़े खराब कर चुके मजदूर को न तो इलाज मिला, न ही मुआवजा, तो आखिर इन योजनाओं का फायदा किसे मिल रहा है?

जिम्मेदारों की उदासीनता पर उठते सवाल

झाड़ोली के लक्ष्मणराम का मामला केवल एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि उस पूरे तंत्र की पोल खोलता है, जो कागजों पर तो गरीबों का हमदर्द है, लेकिन जमीन पर चुप्पी साधे बैठा है। जिम्मेदार अधिकारी और नेता सिर्फ कागजी दावे कर रहे हैं, जबकि गरीब परिवार भूख और बीमारी से जूझ रहा है।

गांव के लोग कहते हैं कि पिण्डवाड़ा क्षेत्र में ऐसे दर्जनों मजदूर हैं, जिन्होंने पत्थर घड़ाई से अपनी सेहत खो दी लेकिन उन्हें अब तक कोई सहायता नहीं मिली। यह लापरवाही गरीब परिवारों के लिए मौत का सबब बन चुकी है।

सीएमएचओ का पक्ष
डॉ. दिनेश खराड़ी सिरोही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने कहा- “सिलिकोसिस पीड़ितों को प्रमाण पत्र और आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी और  झाड़ोली निवासी लक्ष्मणराम का मामला लंबित है तो परिवार को हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा, चिकित्सा बोर्ड द्वारा जांच के बाद उन्हें नियमों के तहत लाभ दिलाया जाएगा।”


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News