जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने अपने लोकसभा क्षेत्र में स्पेशल ट्रेन चलाने की रखी मांग
Monday, Mar 10, 2025-07:53 PM (IST)

सिरोही । जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने लोकसभा में अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मांग रखी। सासंद चौधरी ने मांग रखी कि जालोर के लगभग सात लाख प्रवासी दक्षिण भारत के विभिन्न शहरो में रहते है। अतः जालोर से दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों के लिए गर्मियों की छुट्टियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाए। बेंगलूरू से जोधपुर वाया समदड़ी भीलड़ी, हैदराबाद से जोधपुर वाया समदड़ी भीलड़ी, कोयम्बटुर से जोधपुर वाया समदड़ी भीलड़ी, चेन्नई से जोधपुर वाया समदड़ी भीलड़ी,कोयम्बतूर-भगत की कोठी स्पेशल 06181/82 वाया जालोर समदड़ी भीलड़ी रेलगाड़ी को पुनः शुरू कर इसे नियमित किया जाए।
आकांक्षी जिला सिरोही के लिए उठाई मांग
आकांक्षी जिला सिरोही जिला केन्द्र को पिण्डवाड़ा या स्वरूपगंज से बागरा तक नई रेलवे लाइन से जोड़ा जाए। बाड़मेर यश्वंतपुर एसी एक्सप्रेस 14805/14806 को सप्ताह में सातों दिन चलाया जाए तथा इसमें साधारण डिब्बे भी जोड़े जाए। जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस (ju jp express 22977/78) को भीलड़ी तक विस्तार किया जाए ,सालासर एक्सप्रेस 22421/22422 तथा भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस 15623/15624 को गांधीधाम वाया समदड़ी-भीलड़ी तक विस्तार किया जाए। चेन्नई अहमदाबाद 22919/22920 का विस्तार हिसार (वाया समदड़ी भीलड़ी ) तक किया जाए। नवजीवन एक्सप्रेस 12655/12656 का विस्तार जोधपुर (वाया समदड़ी भीलड़ी ) तक किया जाए। यह मांग सांसद लुम्बाराम चौधरी द्वारा लोकसभा में उठाई गई है।