जिलेभर में झमाझम बारिश, बांधों में पानी की आवक से किसानों के चेहरे खिले
Monday, Aug 25, 2025-11:33 AM (IST)

जिलेभर में झमाझम बारिश, बांधों में पानी की आवक से किसानों के चेहरे खिले
सिरोही। मौसम विभाग की चेतावनी का असर सिरोही जिलेभर में देखने को मिला। बीते 24 घंटे में जिले के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं बांधों और तालाबों में पानी की अच्छी आवक दर्ज की गई है।
जिले के पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू और भुला में सबसे अधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। अणगौर में 105 मिमी, धनारी में 95 मिमी, सिरोही में 81.7 मिमी, शिवगंज में 79 मिमी, पिंडवाड़ा में 68 मिमी और देलदर में 50 मिमी बारिश हुई। वहीं बत्तीसा बांध क्षेत्र में 34 मिमी, रेवदर में 28 मिमी, धानता बांध क्षेत्र में 22 मिमी और आबूरोड में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बारिश से जिलेभर के नदी-नाले उफान पर हैं। वेस्ट बनास बांध का गेज 18 फीट, अणगौर बांध में 10.90 फीट, धानता बांध में 15.20 फीट, टोकरा बांध में 29.50 फीट, भुला बांध में 20.50 फीट और बत्तीसा बांध में 14 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया है। बांधों में हो रही पानी की आवक से किसानों और आमजन के चेहरे खिले हैं।
लगातार बारिश से कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि लोग नदी-नालों और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और सावधानी बरतें।
पिंडवाड़ा में झांकर नाले में बही कार
भारी बारिश के बीच झांकर नाले में एक कार बह गई। कार में सवार व्यक्ति की जान खतरे में पड़ गई थी, लेकिन लोगों की तत्परता और प्रशासन की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया।" "घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के रीको एरिया की है। लगातार बारिश से झांकर नाले में तेज बहाव था। इसी दौरान एक कार नाले में बह गई। कार चालक अंदर ही फँस गया। जैसे ही लोगों ने यह नज़ारा देखा, आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। सूचना मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची। क्रेन की मदद से कार को और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि चालक सकुशल बच गया, वरना तेज बहाव के चलते बड़ी जनहानि हो सकती थी।