खाटूश्यामजी में बारिश से बचने गए श्रद्धालु, दुकानदारों ने बरसाए लाठी-डंडे
Friday, Jul 11, 2025-05:31 PM (IST)

राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ खाटूश्यामजी में शुक्रवार सुबह आस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। यहां मध्यप्रदेश से दर्शन के लिए आए श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए श्याम कुंड मार्ग की एक दुकान में खड़े क्या हुए, दुकानदारों का पारा ही चढ़ गया। सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे कुछ श्रद्धालु बारिश के दौरान एक दुकान के बाहर खड़े थे। दुकानदार ने उन्हें वहां से हटने को कहा। श्रद्धालुओं ने बारिश थमने तक रुकने की विनती की, लेकिन बात इतनी बिगड़ गई कि लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।
महिलाओं से की बदसलूकी
श्रद्धालु निखिल यादव का दावा है कि दुकानदारों ने न सिर्फ पुरुषों पर हमला किया, बल्कि महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। उनके मंगलसूत्र और सोने की चेन तक तोड़ दी गईं।
वीडियो और CCTV फुटेज से खुलासा
इस बर्बरता का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि श्रद्धालुओं पर कैसे बेरहमी से हमला किया गया।
4 दुकानदार गिरफ्तार
स्थानीय थाना अधिकारी पवन चौबे ने बताया कि घटना के बाद 4 दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उन्हें शांतिभंग की धाराओं में पकड़ा गया है क्योंकि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। क्या प्रशासन को अब खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम नहीं उठाने चाहिए?