सवाई माधोपुर में देश का पहला अमरूद महोत्सव कल से, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन
Saturday, Jan 17, 2026-01:52 PM (IST)
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में 18 जनवरी से देश का पहला अमरूद महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ रविवार सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। इस वर्ष सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस विशेष रूप से बाघ महोत्सव और अमरूद महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिससे जिले की पहचान को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।
कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इसे सवाई माधोपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव का विषय बताया। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार अमरूद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो किसानों की मेहनत, जिले की कृषि क्षमता और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय मंच देने का एक सशक्त प्रयास है। यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि किसानों के लिए नए अवसरों का द्वार भी खोलेगा।
डॉ. मीणा ने बताया कि वर्तमान में सवाई माधोपुर जिले में 15 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में अमरूद की खेती की जा रही है। यहां से प्रतिवर्ष लगभग 4 लाख मीट्रिक टन अमरूद का उत्पादन होता है, जिससे 6 से 7 अरब रुपए का वार्षिक कारोबार होता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह महोत्सव आने वाले वर्षों में सवाई माधोपुर को अमरूद उत्पादन और निर्यात का प्रमुख केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
महोत्सव के दौरान किसानों को आधुनिक खेती, स्मार्ट फार्मिंग, कृषि यंत्रीकरण, ड्रोन तकनीक, हाई-टेक बागवानी, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन से जुड़े नवाचारों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही अमरूद से बनने वाले वैल्यू-एडेड उत्पादों जैसे जूस, जैली, स्क्वैश, पल्प, बर्फी, चटनी और अचार की आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि महोत्सव में अमरूद की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी, फल-फूल प्रतियोगिता, देश के विभिन्न राज्यों की 20 से अधिक नर्सरियों की भागीदारी और करीब 200 स्टॉल्स के माध्यम से कृषि यंत्र, उद्यानिकी तकनीक, जैविक व प्राकृतिक खेती, पशुपालन और डेयरी गतिविधियों के लाइव डेमोंस्ट्रेशन आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन किसानों, उद्यमियों और कृषि विशेषज्ञों के लिए ज्ञान, नवाचार और अवसरों का संगम साबित होगा।
