खाटूश्यामजी पहुंचे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, स्मार्ट मीटरों पर कांग्रेस को घेरा, झालावाड़ हादसे पर किया शोक व्यक्त

Friday, Jul 25, 2025-05:23 PM (IST)

राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर आज खाटूश्यामजी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री नागर ने झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट मीटरों को लेकर कांग्रेस के विरोध पर प्रतिक्रिया दी। नागर ने स्पष्ट किया कि "कांग्रेस सरकार के दौरान ही राजस्थान में 5 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए गए थे, और आज वही कांग्रेस इस योजना का विरोध कर रही है।" मंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर न केवल बिजली चोरी रोकने में मददगार हैं, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी यह जानने में मदद मिलती है कि कहां फॉल्ट हो रहा है और अनावश्यक बिजली की खपत कैसे रोकी जाए। खाटूश्यामजी में बिजली के खुले तारों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बताया कि वहां अंडरग्राउंड लाइनिंग का कार्य जारी है, जिसे जल्द पूरा कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News