"याद जिसे भगवान नहीं" भजन एलबम का पोस्टर विमोचन, यूट्यूब पर होगा रिलीज़
Wednesday, Sep 03, 2025-06:39 PM (IST)

जयपुर। दर्शक संस्था, मालवीय नगर स्थित ऑडिटोरियम में भजन एलबम "याद जिसे भगवान नहीं" के पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया। इस अवसर पर संगीत गुरु राजीव भट्ट, संगीतकार पीयूष कुमार सहित कई नामी संगीत कलाकार मौजूद रहे।
इस भजन एलबम को संगीतबद्ध किया है पीयूष कुमार ने, जबकि इसके प्रोड्यूसर व गायक मनोहर लाल पोपली हैं। एलबम के रचनाकार स्वर्गीय मास्टर नत्था सिंह रहे हैं।
संगीत एलबम की रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग का कार्य रिषीकेश सोनी (RAP Studio) ने किया है। निर्देशन पीयूष कुमार द्वारा किया गया है, जबकि वीडियो और एडिटिंग का काम राजवीर सिंह रावत ने संभाला।
यह एलबम बहुत जल्द YouTube पर रिलीज़ किया जाएगा। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह भजन एलबम श्रोताओं के बीच आध्यात्मिक जुड़ाव को और गहरा करेगा।