विश्व जनसंख्या दिवस पर बीकानेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम, अर्जुनराम मेघवाल मौजूद

Friday, Jul 11, 2025-07:55 PM (IST)

बीकानेर। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला उद्योग संघ सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण और संसाधनों के समान वितरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आज जनसंख्या की गुणवत्ता और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन की जरूरत है, ताकि जनसंख्या एक बोझ नहीं, बल्कि देश की संपत्ति बन सके।

सेवा प्रदान पखवाड़े की भी हुई शुरुआत

इस अवसर पर सेवा प्रदान पखवाड़े का भी आगाज़ किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सा विशेषज्ञों, पंचायत प्रतिनिधियों और आशा सहयोगिनियों ने भाग लिया।

बज्जू पंचायत समिति को दो लाख का पुरस्कार

परिवार कल्याण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पंचायत समिति बज्जू की प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल और ब्लॉक सीएमओ डॉ. शिवराज को ₹2 लाख का नकद चेक, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।

  • ग्राम पंचायत भीखनेरा, सुरजनसर, पलाना, बीकमपुर, रणधीसर, लालासर, सीलवा, 17 KYD और 1 KM के सरपंच व चिकित्सा प्रभारियों को ₹50,000-₹50,000 का पुरस्कार

  • CSCs और PHCs: छत्तरगढ़ व दंतोर चिकित्सा अधिकारी भी सम्मानित

  • कुल ₹7.5 लाख के पुरस्कार वितरित

व्यक्तिगत और संस्थागत सम्मान

  • ANMs: मधु श्रीवास्तव, कविता, मुनेश कुमारी, मीराबाई, बबीता रानी, सुनीता कुमारी, सुमित्रा कस्वां, सुंदर देवी

  • आशा सहयोगिनी: अंजू चौधरी, संतोष देवी, सीमा शर्मा, कृष्णा कंवर, चंद्रकांता देवी, मंजू शर्मा

  • NGOs: परिवार सेवा संस्थान, स्त्री क्लीनिक, एफआरएचएस इंडिया, अंश एड पैरामेडिकल फाउंडेशन, बिश्नोई अस्पताल

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन (NQAS) के लिए विशेष सम्मान

  • UPHCs: सर्वोदय बस्ती, बीछवाल, नंबर 6, 7

  • CHCs/PHCs: कालू, जसरासर, कतरियासर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उत्तमदेसर, डूडीवाली

  • कायाकल्प अवार्ड में UPHC सर्वोदय बस्ती राज्य स्तर पर प्रथम रनरअप

कार्यक्रम का संचालन मालकोश आचार्य और बिरजू उपाध्याय ने किया। आयोजन में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टाफ और आमजन उपस्थित रहे।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News