सिरोही की इस होटल में पुलिस की दबिश के बाद क्यों मचा हड़कंप ?

Sunday, Jul 21, 2024-07:32 PM (IST)

सिरोही में होटल बंशी काठियावाड़ी पर पुलिस की दबिश 
होटल में बैठकर शराब पीते 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
साथ ही पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में लिया 

सिरोही, 21 जुलाई 2024, । सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना इलाके में पुलिस ने अवैध शराब परोसी जाने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । बता दें कि रीको पुलिस ने मावल चेक पोस्ट के पास दबिश देकर होटल बंशी काठियावाड़ी से अवैध रूप से शराब पीते 8 लोगों को हिरासत में लिया । साथ ही पुलिस ने होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने के जुर्म में होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है । इस दौरान पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई के बाद आसपास की होटलों में भी हड़कंप मच गया । 

बता दें कि होटल के पीछे बड़ा बीयर बार बना रखा है और आने वाले लोगों को अवैध रूप से यहां शराब परोसी जाती है । होटल संचालक ग्राहकों को होटल में खुलेआम शराब परोसता है, जिसे पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है । बताया जा रहा है कि आबूरोड़  क्षेत्र में कई होटलें है, वहां बिना लाइसेंस के अवैध रूप से बार बनाकर खुलेआम शराब पिलाई जाती है । जब पुलिस ने होटल में दबिश दी तो कुछ लोग होटल में अवैध रूप से बैठकर शराब पी रहे थे । ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से वहां मौजूद शराब पी रहे लोग हक्के बक्के रह गए । इस दौरान लोगों को पता भी नहीं चला कि आखिर क्या हुआ ?, क्यों हमें पुलिस थाने लेकर जा रही है ? ऐसे में कुछ शराबियों ने तो रीको थाने में आकर हंगामा भी किया कि आखिर हमें थाने में क्यों लेकर आए हो ? अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस होटल संचालक के विरुद्ध अवैध रूप से बैठाकर शराब बेचने व पिलाने के आरोप में आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करती है या केवल शांतिभंग के आरोप में महज खानापूर्ति करती है ? ये बड़ा सवाल सामने आ रहा है ।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News