पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने क्यों छुए विधायक बालमुकुंद आचार्य के पैर ?
Monday, Aug 05, 2024-04:46 PM (IST)
जयपुर, 5 अगस्त 2024 । राजस्थान बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौड़ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच सजाया गया था और मंच पर राजस्थान बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता विराजमान थे । इस मौके पर मंच पर एक ऐसा चेहरा भी मौजूद था, जिसकी चर्चा महीनों से सियासी गलियारों में चल रही है । राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश से लगभग गायब रहने वाली दो बार की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इस कार्यक्रम में पहुंचीं तो हर कोई दंग रह गया, लेकिन इस दौरान मंच पर एक ऐसा वाकया भी हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया । ये वाकया वसुंधरा राजे और बालमुकुंद आचार्य से जुड़ा था ।
दरअसल, हुआ ये कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंच पर हवामहल विधानसभा से विधायक बालमुकुंद आचार्य के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया । दरअसल, कार्यक्रम में संतों के लिए अलग से मंच बनाया गया था । शपथ ग्रहण समारोह में आए नेता संतों का आशीर्वाद लेने जा रहे थे । इसी बीच बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौड़ आ गए । इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी भी उनके साथ मौजूद थे । ऐसे में सभी नेता संतों का आशीर्वाद लेने लगे। मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पीछे वसुंधरा राजे भी लाइन में चल रही थीं और उसी लाइन में किनारे हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य बैठे थे। अचानक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधायक बालमुकुंद आचार्य के पैर छुए और बालमुकुंद आचार्य ने भी वसुंधरा राजे के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
पैर छूने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
अब क्या था, पैर छूने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल गया । कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे ने मंच से संबोधन भी किया। राजे ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान भाजपा की कमान मदन राठौड़ जैसे संगठन के कर्मठ, समर्पित, सेवाभावी, संस्कारवान, सरल, निष्ठावान और ईमानदार कार्यकर्ता को सौंपी है। मदन जी पर पूरा विश्वास है, कि वे 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की थीम पर सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।
वसुंधरा ने कटारिया और माथुर को दी राज्यपाल बनने की बधाई
उन्होंने कहा कि मदन जी के कार्यकाल को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर एक स्वर से काम करना चाहिए। उन्होंने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया के साथ-साथ सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर को भी बधाई दी और कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी उनकी योग्यता के कारण मिली है ।