शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का निर्देश: विधायकों से स्कूल भवन मरम्मत के लिए विधायक कोष का 20% देने का अनुरोध

Tuesday, Dec 09, 2025-02:49 PM (IST)

जयपुर | शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के सभी विधायकों से पत्र लिखकर अपने विधायक कोष की 20% राशि  विद्यालय भवनों की मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है | शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधायकों को अपनी तरफ से लेकर पत्र में लिखा है कि  राज्य सरकार के निर्देषानुसार राज्य के राजकीय विद्यालय भवनों के तकनीकी दलों के द्वारा सर्वे करवाया गया। सर्वे रिपोर्ट अनुसार राज्य के 3768 विद्यालयों के सम्पूर्ण भवन, 83783 कक्ष, 16765 शौचालय जर्जर अवस्था में है तथा 219902 कक्षों एवं 29753 शौचालयों में मरम्मत की आवश्यकता पायी गयी। इस वर्ष मानसून की भारी वर्षा को देखते हुए राजकीय विद्यालयों के भवनों में मरम्मत/जर्जर कक्षों के स्थान पर नवीन कक्षों के निर्माण/जर्जर विद्यालय भवनों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण की अत्यधिक आवश्यकता है। उक्त व्यापक निर्माण कार्यों की आवष्यकता की पूर्ति के लिए अत्यधिक राशि की आवश्यकता  है। 

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के राजकीय विद्यालय भवनों के लिए विधायक कोष से 20 प्रतिशत राशि वार्षिक ‘‘विधायक शिक्षा का साथी योजना ‘‘ अन्तर्गत व्यय किये जाने की घोषणा की गयी है। अतः राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए आपसे सादर निवेदन है कि कृपया अपने विधायक क्षेत्रीय विकास कोष की 20 प्रतिशत राशि (1 करोड़) अपने विधानसभा क्षैत्र के जर्जर विद्यालयों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण हेतु स्वीकृत करने की कृपा करें। आपका यह सहयोग विद्यालयों के वातावरण को सुदृढ बनाने, विद्यार्थियों की सुरक्षा व सर्वागीण विकास एवं प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को ओर अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News