Weather Update: राजस्थान में नया मॉनसून एक्टिव, इन जिलों में बारिश का अलर्ट |

Wednesday, Jul 05, 2023-12:14 PM (IST)

राजस्थान में आगामी दिनों में एक और नया एक्टिव मॉनसून स्पेल बन रहा है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं एक्टिव हो गई हैं। कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में 5-6 जुलाई से बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। इससे लोगों को भारी उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। पुरवैया हवाओं के सक्रिय होने से राजस्थान के पांच संभागों- कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर के कुछ भागों में पांच-छह जुलाई से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। सात जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निर्देशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छह-सात जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और मानसून के फिर से सक्रिय होने की मजबूत संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होगी।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News