दौसा उपचुनाव: आत्मनिर्भरता के वादों के साथ विप्र गोयल ने दिखाया दमखम
Tuesday, Nov 12, 2024-09:03 PM (IST)
दौसा, 12 नवंबर 2024। दौसा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार थमने से पहले, विप्र गोयल ने विशाल रैली निकालकर जनता को संबोधित किया। जहां उन्होंने पानी, बिजली, और रोजगार में आत्मनिर्भरता दिलाने के अपने संकल्प को दोहराया। आयोजित की गई रैली में दौसा की 54 ग्राम पंचायतों और पांचों कस्बों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसमें विप्र ने अपने अभियान के दौरान जनता से आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक कदमों पर बात की और कहा कि इस विकास कार्य को एक मजबूत राजनीतिक हस्ताक्षर और नेतृत्व की आवश्यकता है।
वहीं विप्र गोयल ने बताया कि दौसा के विकास के लिए उन्होंने भामाशाहों और अन्य निजी सहयोगियों के जरिए एक योजना तैयार की है। इसके अलावा जनता से वादा किया है कि अगर वो जीतकर आते है तो साल भर के लिए जनता को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा वहां वह रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए भी काम करेंगे। वह इस तरह उसका प्लान करेंगे की युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही काम मिल सके।