वनस्थली विद्यापीठ हॉस्टल में छात्रा से ब्लैकमेलिंग का आरोप, पिता ने दर्ज कराई FIR

Tuesday, Jul 29, 2025-04:14 PM (IST)

वनस्थली विद्यापीठ के शांता वात्सल्यम हॉस्टल में छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले में नया मोड़ सामने आया है। छात्रा के पिता ने निवाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अन्य छात्राओं पर ब्लैकमेल और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

FIR के अनुसार, छात्रा को 17 जुलाई को MBA कोर्स के लिए हॉस्टल के कमरा नंबर 82 में दाखिल कराया गया था। पिता ने बताया कि रूममेट्स ने 22 जुलाई को एक जन्मदिन पार्टी के दौरान नशा मिला केक व कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो के ज़रिए उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा।

छात्रा ने हॉस्टल प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मानसिक दबाव और डिप्रेशन में आकर छात्रा ने हॉस्टल की बालकनी से छलांग लगा दी। घटना के बाद विद्यापीठ प्रबंधन ने छात्रा को परिजनों को सौंप दिया।

फिलहाल छात्रा का इलाज दादरी में जारी है। पिता ने विद्यापीठ से अपनी पूरी फीस वापस करने की मांग की है और बेटी को अब संस्थान में दोबारा नहीं भेजने का फैसला किया है।

पुलिस जांच में जुटी

थानाधिकारी रामजीलाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विद्यापीठ जाकर बयान दर्ज किए जाएंगे और सच्चाई सामने लाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

22 जुलाई रात की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

पूर्व में भी हुए हैं गंभीर मामले

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वनस्थली विद्यापीठ में आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब फिर से ऐसी घटना ने संस्थान की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News