यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन का सम्मान समारोह: 90+ मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान, राजीव अरोड़ा रहे मुख्य अतिथि

Thursday, Jul 31, 2025-04:13 PM (IST)

यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन द्वारा बुधवार को आयोजित ‘गुणिजन विद्यार्थी सम्मान समारोह’ में पूर्व राज्य मंत्री श्री राजीव अरोड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में 90 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और सामाजिक योगदान को सराहा गया।

राजीव अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "इन युवाओं की आंखों में देश के भविष्य की चमक है। यह केवल मेहनती नहीं बल्कि समाज निर्माण के लिए समर्पित पीढ़ी है।" उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज में सकारात्मक प्रेरणा का जरिया बताया और कहा कि विद्यार्थियों का सार्वजनिक मंच पर सम्मान उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

इस समारोह की विशेष उपलब्धियों में से एक रहा 70 वर्षीय श्री तारा चंद अग्रवाल का सम्मान, जिन्होंने हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा पास की है। इस प्रेरणादायक क्षण पर अरोड़ा ने कहा, “उनकी सफलता हर उम्र के लिए एक सजीव प्रेरणा है।”

समारोह के अंत में श्री अरोड़ा ने यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन के पदाधिकारियों को आयोजन की सफलता पर बधाई दी और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने सम्मानित विद्यार्थियों और उनके परिवारों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News