सायरा हादसे के बाद नया विवाद: गिर्वा डीएसपी की गाली-गलौज पर आदिवासी समाज का उबाल, बर्खास्तगी की मांग

Tuesday, Oct 28, 2025-02:22 PM (IST)

उदयपुर। सायरा इलाके में हुई एक युवक की मौत के बाद अब नया विवाद खड़ा हो गया है। हादसे के बाद धरने पर बैठे ग्रामीणों से गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह की कथित गाली-गलौज का वीडियो सामने आने के बाद आदिवासी समाज पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आया है।

सोमवार को बारिश के बीच सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग उदयपुर कलेक्ट्री पहुंचे। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के जिलाध्यक्ष अमित खराड़ी और कांति भाई रोत के नेतृत्व में समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

मुख्य मांगें:

  1. गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह को बर्खास्त किया जाए।

  2. उनके खिलाफ SC-ST Act के तहत मामला दर्ज किया जाए।

  3. सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राम मीणा और गिरफ्तार ग्रामीणों को तुरंत रिहा किया जाए।

धरना और माहौल:

बारिश के बावजूद आदिवासी समाज के लोग छाते लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए।
कलेक्ट्री परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

चार दिन पहले सायरा में एक हादसे के बाद ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। इसी दौरान डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने प्रदर्शनकारियों से कथित रूप से गाली-गलौज की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो के वायरल होने के बाद आदिवासी समाज में आक्रोश फैल गया और प्रशासन के खिलाफ विरोध तेज हो गया।

आंदोलन की चेतावनी:

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक डीएसपी को बर्खास्त कर उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

वहीं प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

सायरा हादसे के बाद अब मामला सिर्फ सड़क हादसे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह आदिवासी समाज बनाम पुलिस प्रशासन का बड़ा टकराव बन गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि प्रशासन इस विवाद को शांत करने के लिए क्या कदम उठाता है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News