डिप्टी एसपी की गाड़ी जलाने पर भड़के टीकाराम जूली .

Friday, May 16, 2025-03:44 PM (IST)

Mining mafia attacks police in Sawai Madhopur: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने सवाईमाधोपुर में खनन माफिया द्वारा डिप्टी एसपी की कार जलाने के मामले पर प्रतिक्रिया दी. जूली ने कहा कि "हाल-ए-राजस्थान" बयां कर रहा है, आए दिन पिटती पुलिस की कहानियां सामने आई है. उन्होंने पूछा कि क्या कागजों में कानून का राज और जमीन पर माफियाओं का राज है. साथ ही कहा कि प्रदेश में अवैध खनन के खुलेआम चल रहे कारोबार पर सरकार मौन है?

 

जूली ने पूछे ये सवाल

आए दिन पुलिस कही ना कही पिट रही हैं और माफिया बेखौफ घूम रहे हैं, ऐसा क्यों ?

राजस्थान में कानून का राज है या माफियाओं का ?

खनन माफियाओं को सरकार द्वारा खुली छूट देने की खास वजह ?

अपराधी कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे है और सरकार की चुप्पी ?

डीएसपी की प्राइवेट बोलोरो किसकी है ?

सवाई माधोपुर जिले में कार्रवाई करने गई थी पुलिस

दरअसल, सवाई माधोपुर जिले में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला बोला था. पुलिस ने अवैध रूप से बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों पर लाठियां बरसाईं, जिससे सुरज्ञान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बनास नदी स्थित डिडायच रपट पर पुलिस बिना खनिज विभाग की टीम के गई थी. इसके बाद बजरी माफिया भड़क गए और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक निजी वाहन में आग भी लगा दी.


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News