अजमेर कलेक्ट्री व दरगाह को उड़ाने की धमकी वाले ईमेल से मचा हड़कंप

Thursday, Dec 04, 2025-02:50 PM (IST)

जयपुर। अजमेर कलेक्ट्री और विश्वप्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मच गया। जैसे ही यह मेल अधिकारियों तक पहुंचा, तुरंत उच्च स्तर पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और एटीएस की टीमें मौके पर रवाना हुईं। कलेक्ट्री परिसर में पहुंचकर सुरक्षा दलों ने हर कोने की बारीकी से तलाशी ली और संदिग्ध वस्तुओं की जांच की।

 

वहीं, अजमेर दरगाह क्षेत्र को मिनटों में छावनी में बदल दिया गया। दरगाह के आसपास पुलिस का भारी जाप्ता तैनात कर दिया गया और प्रत्येक प्रवेश द्वार पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। स्थानीय लोगों और जायरीन को भी सतर्क रहने की अपील की गई।

 

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमकी की गंभीरता को देखते हुए सभी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। ईमेल की जांच साइबर टीम को सौंप दी गई है, ताकि भेजने वाले व्यक्ति या गिरोह का सुराग मिल सके। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा को पुख्ता करने हेतु पूरे जिले में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News