Jaipur Literature Festival : "जो ज्यादा कन्फ्यूज होते हैं, वे सीईओ बन जाते हैं" - कैलाश खेर
Sunday, Feb 02, 2025-11:45 AM (IST)
जयपुर, 2 फरवरी 2025 । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के दूसरे दिन मशहूर गायक कैलाश खेर ने अपनी खास शैली में कॉरपोरेट जगत और इतिहास पर दिलचस्प टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा, "एमबीए टाइप के लोग कन्फ्यूज होते हैं, और जो सबसे ज्यादा कन्फ्यूज होते हैं, वे सीईओ बन जाते हैं। क्योंकि उनके पास कन्फ्यूज लोगों की पूरी टीम होती है।"
खेर ने यह भी खुलासा किया कि उनकी अगली किताब का नाम इसी विषय से प्रेरित होगा।
"भारत को लूटने वाले भी भारतीय ही थे"- खेर
खेर ने आगे कहा कि आज जो देश अमीर और विकसित कहलाते हैं, वे कभी भारत से लूटकर संपन्न बने। उन्होंने कहा, "भारत को लूटा भी गया और लुटवाया भी भारतीयों ने। लेकिन अब भारत संभल रहा है और पूरी दुनिया की नज़र भारत पर है।"
कश्मीर पर बहस के बीच थिएटर आर्टिस्ट ने छोड़ा मंच
जेएलएफ के एक अन्य सत्र में कश्मीर को लेकर चर्चा के दौरान विवाद हो गया। थिएटर अभिनेता और निर्देशक एम.के. रैना ने फिल्मों में कश्मीर की गलत छवि दिखाने पर नाराजगी जताई और मंच छोड़कर चले गए। इस दौरान अभिनेत्री और गायिका इला अरुण अपने नाटक के अनुभव साझा कर रही थीं। विवाद के बावजूद, सत्र में कश्मीर से जुड़े वास्तविक मुद्दों और कलात्मक अभिव्यक्तियों पर चर्चा जारी रही।