विश्वकर्मा में हुए हादसे पर प्रदेश सरकार ने कर दी ये बड़ी घोषणा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मौके पर पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा

Thursday, Aug 01, 2024-05:13 PM (IST)

जयपुर, 1 अगस्त 2024 ।  दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे को अभी ज्यादा समय हुआ नहीं कि भीषण बारिश के कहर से गुरुवार को राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही एक बड़ा हादसा सामने आया है । जहां बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है । जिसके बाद प्रदेश सरकार ने भी बड़ी घोषणा कर दी है । 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी वर्षा से वीकेआई इलाके में हुई जनहानि पर तुरंत अधिकारियों को निर्देश देते हुए बड़ी घोषणा का ऐलान कर दिया है । उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए घटना पर दुख जताया और मुख्यमंत्री शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की । उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि जयपुर में हुई अतिवृष्टि से तीन नागरिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। अथाह दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा पीड़ित प्रति परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है और उन्हें हर सम्भव संबल प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

http://https://x.com/BhajanlalBjp/status/1818931902243369345

मुख्यमंत्री शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की । बता दें कि आपदा राहत के तहत 4-4 लाख रुपए और एक-एक लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से लिहाजा 5 लाख रुपए की कुल राशि दी जाएगी । 

 

PunjabKesariहालांकि इससे पहले उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है । साथ ही घटना के बाद विद्याधर नगर विधानसभा से विधायक और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कांवटिया अस्पताल भी पहुंची । जहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों से बातचीत की । इस दौरान उन्होंने मुवाअजा राशि देने की बात भी कही । 

PunjabKesari

इस दौरान अस्पताल में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मीडिया से भी बातचीत की । उन्होंने कहा कि मानसून के काम को अभी शुरू किया है,  मैंने अभी ग्रेनेज वाले काम का शिलान्यास किया है । बाकि काम मानसून के बाद शुरू करेंगे, ताकि अगले मानसून में ये समस्या नहीं आएगी । पूरे जयपुर में हम इस पर ध्यान देंगे । अगर हर विधानसभा में वाटर पंपिंग मशीन होगी तो तुरंत वहां ले जा सके । 

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बहुत दुखद घटना है । पूरी तरह से सरकार और मुख्यमंत्री चितिंत है । साथ ही दिल्ली में हुई घटना के बाद जयपुर में बेसमेंट घटना होने के सवाल पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि इस पर बहुत गंभीर और संवेदनशीलता के साथ और प्लानिंग के साथ काम किया जाएगा, इनसे बात करके रिलोकेट करेंगे, क्योंकि ये एरिया रहने लायक नहीं है । पहले भी यहां ऐसी घटना हुई थी । इस एरिया में रहना इनका सेफ नहीं है । बात करके इनको देखा जाएगा क्या कर सकते हैं । इसको बदलना पड़ेगा । 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News