स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान : के. के गुप्ता बोले – स्वच्छता से ही विकास का रास्ता,
Monday, Sep 29, 2025-04:44 PM (IST)

उदयपुर। स्वच्छ भारत मिशन संगठन प्रदेश भाजपा राजस्थान के संयोजक के. के. गुप्ता ने कहा कि "स्वच्छ बनेगा राजस्थान तभी हमारा प्रदेश सुदृढ़ और विकसित बन सकेगा।" उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन एक परिवर्तनकारी अभियान है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।
गुप्ता ने कहा कि आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने पर 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु बनाने का सपना तभी पूरा होगा, जब सबसे पहले भारत स्वच्छ बनेगा। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 142 करोड़ नागरिकों का सहयोग और समर्पण जरूरी है।
स्वच्छ भारत मिशन संगठन की ओर से उदयपुर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार बालोतरा और प्रतापगढ़ जिलों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बालोतरा जिला : खेताराम प्रजापत को संयोजक तथा पुरुषोत्तम जैन और मितेश यति को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
प्रतापगढ़ जिला : प्रहलाद गुर्जर को संयोजक तथा भरत राणा को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। के. के. गुप्ता ने बताया कि इन नियुक्तियों की सूचना संबंधित जिलों के भाजपा जिला अध्यक्षों को भी दे दी गई है।