भाजपा की परिवर्तन यात्रा का किया ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदेश खामरा ने किया भव्य स्वागत |

Thursday, Sep 21, 2023-05:36 PM (IST)

रामगढ़ अलवर गोविंदगढ़ से चलकर रामगढ़ पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा का भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदेश खामरा ने चिडवाई गांव पहुंचने भव्य स्वागत किया गया मौके पर उनके साथ ओड समाज के हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने उनके समर्थन में नारे लगाए और भाजपा के टिकट पर रामगढ़ विधानसभा से सुदेश खामरा को देने की मांग रखी भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुदेश खामरा ने मीडिया को अवगत कराते हुए बताया कि उनके समाज के विधानसभा क्षेत्र में करीब 50000 से अधिक वोट होने के बावजूद भी भाजपा की ओर से आज तक उन्हें टिकट नहीं दिया गया है उनके समाज को अबकी बार पूरे समाज ने एकजुट होकर भाजपा से मांग रखी है कि हमारे समाज को भारतीय जनता पार्टी से टिकट दिया जाए अन्यथा टिकट न मिलने पर समाज एकजुट होकर अपना फैसला लेगा इस मौके पर मौजूद राजा गड़ाई,ओमप्रकाश गड़ाई, खड़क सिंह, धीर सिंह, सोहनलाल, गोपाल पूर्व सरपंच सरपंच राकेश पवार वीर सिंह रामजीलाल पच, हीरालाल उपसरपंच सुरेश निरंकारी, हंसराज मजोका, नकुल बरवाड़ागोपाल सरपंच ठाकुर मंगत रामस्वरूप  ओमप्रकाश गलगट इत्यादि मौजूद थे |


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News