जेएनयू में दो दिवसीय चैलेंजर्स ट्रॉफी का सफल समापन, विद्यार्थियों में खेल भावना, सहयोग और प्रतिस्पर्धा को मिला नया मंच
Friday, Apr 18, 2025-06:53 PM (IST)

जयपुर : जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) के खेल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय चैलेंजर्स ट्रॉफी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक विकास के साथ-साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सहयोग और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों की 200 से अधिक टीमों ने बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे और स्केटिंग जैसे खेलों में हिस्सा लिया। करीब 2,500 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जेएनयू के चांसलर एवं सीडलिंग ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. संदीप बक्षी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक हैं, जो आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को हार-जीत के अनुभव के साथ मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं।"
डॉ. बक्षी ने विजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन खिलाड़ियों में आत्मबल और जोश भरते हैं और भविष्य के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
प्रतियोगिता में विजयी रही प्रमुख टीमों में शामिल रहे:-
- सीडलिंग पब्लिक स्कूल
- माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल
- सेंट एडमंड्स स्कूल
- केम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल
- सवाई भवानी सिंह स्कूल
- जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल
- भारती विद्याभवन विद्याश्रम स्कूल
चैलेंजर्स ट्रॉफी के इस सफल आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि खेल न केवल शरीर को, बल्कि समाज को भी मजबूती प्रदान करते हैं।