सुभाष नगर पुलिस को बड़ी सफलता चोरी का किया खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार
Monday, Aug 04, 2025-12:00 PM (IST)

भीलवाड़ा, 4 अगस्त 2025 । सुभाष नगर थाना पुलिस ने रोडवेज बस से हुई जेवरात चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त किया है। आरोपी की पहचान सुरेश सिंह बावरी के रूप में हुई है, जो अलवर, राजस्थान का निवासी है।
यह था मामला
करीब दो माह से अधिक समय पूर्व पीड़िता निर्मला कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने पीहर से ससुराल जा रही थी, जब वह भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी।
बस में बैठने के बाद, वह अपने बच्चों को पानी पिलाने के लिए बस स्टैंड की दुकान पर गई थी, जहां वह 15-20 मिनट तक बाहर खड़ी रही। जब वह वापस बस में बैठी और जाखाना मोड़ पर उतरी, तो उसने देखा कि उसके बैग में रखे जेवरात और नकदी गायब थे।
थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि दो माह पहले निर्मला कंवर अपने पीहर से ससुराल जा रही थी, रास्ते में बस से जेवर चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था । जिसके गहन अनुसंधान और तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया । अभी टीम मुलजिम को लेकर अलवर जेवर बरामदगी के लिए गई है ।कार्रवाई टीम में रामप्रसाद, आशीष मिश्रा, किशोर, दीपक, चंद्रपाल, पिंटू, रतन लाल, सोनू और कैलाश शामिल थे।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
सुरेश सिंह बावरी के खिलाफ पहले से ही चोरी का एक मामला किशनगंज, अजमेर में दर्ज किया गया था ।