सिरोही में सूरत की युवती पर जानलेवा हमला: प्रेमी पर पहाड़ी इलाके में नग्न कर चाकू से वार करने का आरोप

Wednesday, Jul 23, 2025-05:05 PM (IST)

राजस्थान के सिरोही जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां उत्तर प्रदेश मूल की एक युवती पर उसके प्रेमी ने जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवती का परिवार गुजरात के सूरत में रहता है और वह पिछले एक साल से सूरत में रहने वाले युवक के संपर्क में थी। दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि शादी तक की बातचीत चल रही थी।

हालांकि, हाल के दिनों में युवक को युवती के चरित्र को लेकर शक हुआ, जिससे दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए। युवती ने अपनी पवित्रता की दुहाई दी, जिसके बाद युवक ने खाटू श्याम मंदिर जाकर सौगंध खाने की शर्त रखी। युवती ने भरोसे के चलते इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

दोनों सूरत से कार में सवार होकर खाटू श्याम के लिए निकले थे। रास्ते में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र में स्थित घरट गांव के पास पहाड़ी इलाके में फोटो खींचने के बहाने दोनों गाड़ी से उतरे। इसी दौरान युवक ने युवती को जंगल में ले जाकर उसके कपड़े उतरवा दिए और फिर चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया।

हमले के बाद युवती ने नग्न अवस्था में ही चिल्लाते हुए दौड़ लगाई। आसपास के आदिवासी ग्रामीणों ने शोर सुनकर युवती को कपड़े पहनाए और मदद की। युवती हाईवे तक पहुंची और एक राहगीर से फोन लेकर पुलिस को सूचना दी।

पिंडवाड़ा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवती को पिंडवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही जिला अस्पताल रेफर किया गया। वर्तमान में युवती का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि युवती के कोर्ट में बयान दर्ज करवाए गए हैं और मामले की जांच जारी है। अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और पुलिस उससे संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News